हिन्दू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू महासंघ ने अवैद्यनाथ महाराज की मनाई पुण्यतिथि
हिन्दू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू महासंघ ने अवैद्यनाथ महाराज की मनाई पुण्यतिथि
विश्व हिंदू महासंघ की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन।
सोनभद्र:(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगीआदित्यनाथ जी महाराज के गुरु ब्रह्मलीन महन्त श्री अवैद्यनाथ जी महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कार्यालय हिन्दू युवा वाहिनी सोनभद्र पर विश्व हिन्दू महासंघ सोनभद्र इकाई द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम अत्यन्त श्रद्धास्पद रुप से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्याअतिथि रहें मण्डल प्रभारी रुद्र प्रकाश पाठक ने महन्त अवैद्यनाथ जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें हिन्दू जागरण का पुरोधा बताया।सभा की अध्यक्षता कर रहें हिन्दू युवा वाहिनी सोनभद्र के जिला प्रभारी डॉ उपेन्द्र देव पाण्डेय ने मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कार्यो योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला वही जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ सोनभद्र इकाई के पुनर्गठित नवीन इकाई की घोषणा की
गयी।जिसमे जिला प्रभारी का दायित्व राम कुमार जायसवाल व जिलाध्यक्ष का शम्भू सिंह को,जिला महामन्त्री का उमेश ओझा को व जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह नागर,प्रदीप त्रिपाठी,शशांक देव पाण्डेय,रजनीश चौबे,श्लोकी मिश्रा को जिला मंत्री पिन्टू केशरी,आदर्श ओझा,सुनील गुप्ता, रवि कुमार चंद्रवंशी,संदीप जायसवाल व जिला कोषाध्यक्ष संतोष पाठक व जिलामीडिया प्रभारी का दायित्व संदीप राय को सौपा गया।साथ ही विश्व हिंदू महासंघ के सह मण्डल प्रभारी का दायित्व सत्यप्रकाश पाण्डेय को एवं अधिवक्ता
प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का दायित्व संतोष कुमार पाण्डेय को सौंपा गया। कार्यक्रम में सुमन सिंह पटेल,स्नेहलता पाण्डेय,राजेन्द्र पटेल,नीलम शुक्ला,महेश पाण्डेय उमेश शुक्ला, पंकज गौतम, अजीत पाण्डेय, अमित शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।