प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक – सुरेन्द्र अग्रहरि
गुलालझरिया गाँव में प्लास्टिक मुक्ति अभियान का संकल्प दिलाया गया
प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक – सुरेन्द्र अग्रहरि
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चल रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत गुलालझरिया गाँव में प्लास्टिक मुक्ति अभियान हेतु ग्रामीणों को संकल्प दिलाया गया ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे समाज के लिए बहुत ही नुकसान दायक है।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान चलाकर देश से गन्दगी दूर करने हेतु सफलतम प्रयास किया है ।हमसभी लोगो को यह संकल्प लेना है कि हम अपने आस पास ,गली,मुहल्ले में किसी प्रकार की गन्दगी नही होने देंगे और प्लास्टिक का उपयोग अब नही करेंगे
,प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदेह साबित होता है, क्योंकि यदि आप प्लास्टिक का उपयोग करते हुए कोई सामान उसमे फेक देते है और उसे कोई पशु या जानवर खा लेते हैं तो वह उसके शरीर के लिए खराब होता है ,अन्त में वह पशु मर जाता है ।इसलिए यह प्लास्टिक बहुत ही खतरनाक है।इसलिए इस प्लास्टिक का उपयोग हमलोग नही करेंगे ।अपने गाँव को शुद्ध व स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका का पुर्ण रूप से निर्वहन करँगे।डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी उर्फ संजु तिवारी ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीणों का यह कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे जिससे बीमारी का नामोनिशान मिट जाए। इस अवसर पर बहादुर , जगनारायण, विपतिदेवी, बुधनिदेवी, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।