कुए में नाबालिक किशोरी का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कुए में नाबालिक किशोरी का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
करमा (मुस्तकिम खा/जय प्रकाश मौर्या) पथरा निवासी सीमा पुत्री(17)ओमप्रकाश कोल शौच के लिये घर से निकली थी परन्तु वापस नहीं लौटी तो घर वाले पास पड़ोस रिस्तेदारों के यहा खोजबीन किये लेकिन कुछ पता न चला शुक्रवार को दोपहर घर से500मीटर दक्षिण धान के खेत के समीप कुएँ में किशोरी का शव उतराया देख राहगीर शोर करनें लगेंइसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाये तो उसकी पहचान सीमा पूत्री ओमप्रकाश के रूप में की गई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत देख परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंचे एडिसनल एसपी ओपी सिंह नें निरीक्षण के दौरान बताया कि किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई पीएम
रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगावही घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने कहा कि मृतका के पिता नें तहरीर दिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।