उत्तर प्रदेश
कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट,एनसीआर दर्ज
कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट,एनसीआर दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव में कूड़ा फेंकने को लेकर परिवार के लोग आपस मे विवाद व मारपीट कर लिए। जिसमें सास ने पुत्र तथा बहू के खिलाफ कोतवाली पर तहरीर दे दी। सरोज पत्नी रमेश यादव ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र बृजेश तथा बहू अलका ने उनके साथ वाद विवाद व मार-पीट की है। मामला कूड़ा फेंकने पर विरोध करने को लेकर बताया गया। घायल सरोज (55) का उपचार तथा डॉक्टरी परीक्षण पुलिस ने सीएचसी में करवाया। और मामले में आरोपी बृजेश तथा अलका के खिलाफ गुरुवार की शाम एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।