पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों मे मारपीट,दो घायल
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों मे मारपीट,दो घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों मे मारपीट हो गई। जिसमें टँगारी भी चल गई है। मारपीट मे एक पक्ष से एक महिला तथा एक युवक घायल हो गया। कोतवाली पर तहरीर देकर बहेरी गांव निवासी प्रेमा पत्नी सीताराम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले छोटे गुप्ता तथा उनके दो पुत्र अरविंद व लालू और बहू गुंजा ने उनके साथ वाद विवाद और मारपीट किया। और टँगारी से वार कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। साथ में उनके पुत्र मेवालाल को भी चोट आई है। पुलिस ने घायल प्रेमा (50) और उनके पुत्र मेवालाल (33) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार करवाया। और मारपीट के मामले में आरोपी छोटे गुप्ता, अरविंद ,लालू तथा गुंजा के खिलाफ गुरुवार की शाम एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने शुक्रवार को छोटे गुप्ता उर्फ राजेंद्र तथा अरविंद को पकड़ कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।