उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 400 पात्र व्यक्तियों को वितरित किया राशन कीट
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 400 पात्र व्यक्तियों को वितरित किया राशन कीट
घोरावल(पी डी):सोनभद्र:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भेजा गया गेहूं चावल 10 किलो के पैकेट के रूप में बनाकर विकास खंड घोरावल के प्राचीनतम कांग्रेसी नत्थूमल चेयरमैन के पुत्र पूर्व प्रधान अनु अग्रवाल ग्राम भरौली गांव में न्याय पंचायत आमडीह, मुसहा, बिसरेखी, डोमखरी न्याय पंचायत के पीड़ित शोषित अंधे बहरे गूंगे लंगड़े पात्रों को तथा 80 90 वर्ष की विधवा महिलाओं को प्रियंका कीट जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सोनभद्र
रामराज सिंह गोंड की उपस्थिति में तथा जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के महासचिव विनोद तिवारी एवं सचिव राजबली पांडेय की उपस्थिति मे वितरण किया गया। साथ में विकास खंड घोरावल के पूर्व सचिव मोहन बियार, लल्लू पांडेय, पूर्व महिला अध्यक्षा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीमती कमलावती, बसंत लाल तथा नंदलाल उपस्थित रहे। इस क्रम में लगभग 400 प्रियंका गांधी कीट शांतिमय वातावरण में पात्र व्यक्तियों को वितरित किया गया।