सफाई कर्मी से मारपीट मामले में प्रधान पति पर मुकदमा हुआ पंजीकृत
सफाई कर्मी से मारपीट मामले में प्रधान पति पर मुकदमा हुआ पंजीकृत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम बीडर निवासी सफाई कर्मी धर्मनाथ पुत्र राम ज्ञान से कार्य में व्यवधान पैदा करने व मारपीट करने आदि के मामले में ग्रामप्रधान पति शिव प्रसाद कुशवाहा पुत्र रामधनी निवासी ग्राम कादल दुद्धी सोनभद्र पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ने विभिन धाराओ में 353 332 323 504 में मामला पंजीकृत कर लिया ।ज्ञात कराना है। कि सफाई कर्मी ने अपने ऊपर हुए मारपीट और गाली गलौज मामले में सफाई कर्मचारी संघ को भी सूचना दिया था ।जिस पर संगठन के लोगों ने तहसील प्रांगण दुद्धी में 2 दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मचारियों ने त्वरित कार्यवाही की मांग के लिए बी0डी0 ओ0 दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक को पत्र सौपा था । जिस पर उक्त कार्रवाई कोतवाली दुद्धी द्वारा की गई जिससे सफाई कर्मचारियों ने राहत की सांस ली ।