जुगैल मे छलका मे बना पुलिया व सड़क मार्ग गढ्ढे मे तब्दील
जुगैल मे छलका मे बना पुलिया व सड़क मार्ग गढ्ढे मे तब्दील
सोनभद्र::थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जुगैल टोला पिपरा में जुगैल खांस से परसोई व बेलगडी जाने वाला रास्ता काफी क्षतिग्रस्त हो गया है जैसे जुगैल टोला परसिदहीया, सिधहवाडाड,बहेराडाड, होते हुए पिपरा में बना हुआ रास्ता सहित दो छलका पर पुलिया बना हुआ क्षतिग्रस्त हो गया है भविष्य मे भारी दुर्घटना का शिकार हो सकता है इसपर न जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं कभी भी भविष्य दुर्घटना हो सकता है वर्षा के बाद सडक पर गढ्ढा ने पानी भर जाना व
छलका मे बना पुलिया पर पानी बढ जाने के कारण आवागमन बाधित हो जाता है ग्रामीणो का कहना है कि हम लोगो को जुगैल व बेलगडी जाने का यही एक मार्ग है जो छलका पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो
गया जिससे आने जाने वाले बहुत परेशानी हो रही है और सडक के मार्ग पर गंढा हो गया है जो कभी भी भविष्य मे बहुत बडा हादसा हो सकता है।