उत्तर प्रदेश
अपडेट::एल टी लाइन की चपेट में आनें से युवक की मौत परिजनों में कोहराम
अपडेट::एल टी लाइन की चपेट में आनें से युवक की मौत परिजनों में कोहराम
करमा( (मुस्तकीम खा/जय प्रकाश मौर्या) नयी बस्ती खैरपुर निवासी शंकर चौहान पुत्र अनिल चौहान उम्र27वर्षशाम भोजन के बाद सोने के लिए अपने कमरे में गये किसी प्रकार उनके बेड को बिजली नेअपने गिरफ्त में ले ली सुबह काफी समय तक नही जगे तो मा सुघरी देबी जगाने के लिए गयी आवाज लगाई न उठने जा कर देखी मौत हो चुकी थी ऐसा परिजनों में कोहराम मच गया रोना धोना आस पास के लोग इकट्ठा हुए पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।