अर्ध विक्षिप्त रूप से अस्वस्थ्य युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी,मौत
अर्ध विक्षिप्त रूप से अस्वस्थ्य युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी,मौत
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र के रुदौली के एक टोले के जंगल मे शुक्रवार की सायं मानसिक रूप से अस्वस्थ्य युवक ने अपने ससुराल से एक किलोमीटर दूरी पर जंगल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि संजय गौड(25)पुत्र लक्ष्मन निवासी चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के कूकूर बंधी का रहने वाला था जो मंगलवार के दिन से घर से अचानक गायब हो गया।गुरूवार के दिन अपने ससुराल पहुंच गया दुसरे दिन शुक्रवार की साँय ससुराल से एक किलो दूरी पर ददर खुरवा टोला के टक्कना पानी के जंगल मे तेंदू पेड़ से लूंगी के सहारे उसका शव लटकता मिला। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने से हड़कंप मच गया।और ससुराल के लोग
भी पहुंच गये उसके बाद शव की शिनाख्त हुई सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिये।इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी का कहना है कि मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।