उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सोनभद्र,300 ग्रामः हेरोइन नाजायज के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मु0 मुस्तकीम खान,

सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस की रॉबर्ट्सगंज थाना और अपराध शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर तीस लाख रूपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। इसकी मात्रा 300 ग्राम के करीब बताई जा रही है।

सोनभद्र पुलिस की रॉबर्ट्सगंज थाना, सर्विलांस सेल तथा स्वाट टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि तीन लोग स्वीफ्ट डिजायर कार से हिरोइन लेकर मिर्जापुर तस्करी के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने हिंदुआरी तिराहे के समीप अपना जाल फैलाकर कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत तीस लाख रूपये है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है। इसे लेकर पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1. देवेश प्रताप सिंह पुत्र कुंजबिहारी सिंह निवासी म0नं0 455, वार्ड नं0-3 पचयोरा, बैढन-सिंगरौली (म0प्र0)

2. कुन्दन वर्माकर पुत्र सुरेश वर्माकर निवासी म0नं0 512 अमलौरी कालोनी, बैढन-सिंगरौली (म0प्र0)

3. दीपेन्द्र सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी सिल्पी-घोरावल हाल पता – आईएई क्वा0नं0-39 ओबरा-सोनभद्र

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

1. उ0नि0 प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम

2. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल

3. उ0 नि0 जयप्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी हिन्दुवारी

4. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल, का0 अमर सिंह, स्वाट टीम/एसओजी टीम

5. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button