उत्तर प्रदेश
करेंट के झटके से महिला झुलसी, घायल
करेंट के झटके से महिला झुलसी, घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: शनिवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ चौराहा पर बिजली के बोर्ड में टीवी का तार लगाते समय महिला करेंट के संपर्क में आ गई।कुस्मावती (24) को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे स्वजनों ने बताया कि वह टीवी का तार बोर्ड में लगाते समय करेंट की चपेट में आ गई। करेंट का झटका लगा। घर वालों की नजर पड़ी और किसी तरह से सप्लाई बंद की गई। झटके से गिरने के कारण भी वह घायल हो गई। उसके हाथों मे चोट आई है। एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार चल रहा है।