उत्तर प्रदेश
अपडेट::पहाड़ी से युवक ने लगाई छलांग ,मौत
अपडेट::पहाड़ी से युवक ने लगाई छलांग ,मौत
सोनभद्र::रविवार की सुबह पाच बजे चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिल्थरी ग्राम पंचायत के सुन्दरिया खोह पहाड़ से गिरकर एक युवक चन्द्रशेखर प्रजापति उम्र 25 वर्ष पुत्र दुखन्ती निवासी परसौना कला की मौत हो गई बताया कि चन्द्रशेखर प्रजापति महाराष्ट्र में काम करता था तवियत खराब चल रहा थी अभी पांच दिन पहले घर आया था तथा राबर्ट्सगंज के किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था
आज सुबह अपने भाई के साले के साथ टहलने के लिए पहाड़ी की तरफ गया जहां संदिग्ध परिस्थितियों में व पहाड़ी से छलांग लगा दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची चुर्क चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया