खबर का असर::भांग की दुकान पर बेच रहे गांजा युवक को रंगे हाथ धर दबोचा
खबर का असर::भांग की दुकान पर बेच रहे गांजा युवक को रंगे हाथ धर दबोचा
लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर गांजा सहित युवक को किया पुलिस के हवाले
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)कल रात्रि लगभग 8:00 बजे चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य हाईवे राजमार्ग सड़क पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर लगातार गांजा की चल रही बिक्री पर स्थानीय लोगों ने बाहर जाकर वीडियो बनाना शुरू किया तो उसके द्वारा लाईट बंद कर दिया गया गया फौरन स्थानीय लोगों की मौजूदगी में लगभग 1 बंडल बिक्री के लिये बनी गांजा
की पुड़िया को पकड़ लिया गया मौके पर थाने के सिपाही अनूप सिंह पहुच कर उस व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गये
क्राइम जासूस न्यूज़:- इसके पहले भी भांग की दुकान पर बिक रहे गाजा का न्यूज़ प्रकाशित किया था मगर स्थानीय पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण इस भांग विक्रेता का मन बड़ा हुआ था और यह सरकारी भांग का बोर्ड लगा कर खुलेआम स्थानीय लोगों को गाजा भी बेचा करता था जिसे नगर में संभ्रांत लोगों में तमाम तरह का चर्चा विषय बना हुआ था इस नशे के
शिकार नौजवान गरीब युवक जब पास में पैसा नहीं रहता है तो यही नशेड़ी रात्रि में स्थानीय झोपड़पट्टी के दुकानदारों में चोरी भी किया करते हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक रात में कई दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियां हुई थी और उस पैसे को अपने नशे के प्रयोग में लाते हैं अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस क्या कार्रवाई
करती है शासन से भांग बेचने का लाइसेंस मिला है तो सेल्समैन भांग बेचना चाहिए मगर वो भांग की आड़ में गाजा बेचा करता था जिसे कल स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ गाजा के साथ धर दबोचा और चोपन पुलिस को सोप दिया