भव्य सह योग शिक्षक शिविर का हुआ शुभारम्भ
भव्य सह योग शिक्षक शिविर का हुआ शुभारम्भ
सोनभद्र: परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के दिब्य आशीर्वाद से पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में दिनांक 20-9-2020 को सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत शिक्षक/ वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार, नगर प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश, द्वारा कैप व स्वाध्यायमृत योग पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रथम दिन की प्रथम योग सत्र की योग कक्षा का संचालन प्रमुख योग शिक्षक/जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील द्वारा लिया गया। योग सत्र का प्रथम दिन 3 बार ॐ, गायत्री सहित अन्य वैदिक आदि मंत्रो के उच्चारण के साथ यौगिक-जॉगिंग, आसन प्राणायाम के सम्पूर्ण पैकेज का अभ्यास कराते हुये योग परिचय, प्राण का अर्थ व प्रकार का भी वाचन किया, योग शिविर संचालक मोहर देव पाण्डेय ने उपस्थित सभी योग साधको, कार्यकर्ताओं तथा योग शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में आह्वान किया की हम सभी को स्वयं तथा अपने बच्चों सहित पूरे परिवार को योग शिविर में अवश्य प्रतिभाग कराएं ताकि योग के माध्यम से वे अपने जीवन को स्वस्थ् व अधिक ऊर्जावान बनाते हुए समाज को एक नई दिशा दे सकें। अंत में भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ द्वारा शांति पाठ कर समापन किया गया। यूवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा भारतीय संस्कृति/ऋषि मुनियों की धरोहर योग, आयुर्वेद, स्वदेशी को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, गोपाल दास, दीपक, नगर महामंत्री युवा भारत सुबोध, अजय कुमार नगर महामंत्री पतंजलि योग समिति अमरेश, चंद्र बहादुर, शेषमणि, देवेंद्र, जनार्दन, धनंजय, विनोद कुमार, मनोज, पन्नालाल, लक्ष्मी नारायण, महेंद्र, बलदाऊ, महेंद्र कुमार, विद्यानाथ, हेमेंद्र, रोहित, मुकेश, संतलाल, प्रमोद, बृज बिहारी, संदीप, रामलाल सहित तमाम योग साधक तथा अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे। आज के प्रथम योग शिविर के प्रथम सत्र में 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन भी कराया तथा बहुत से उपस्थित लोगों ने पतंजलि परिवार का सदस्य बनने हेतु आवेदन पत्र भी प्राप्त किया। शिविर के प्रथम दिन योग यूवा अभ्यर्थी शनी श्रीवास्तव द्वारा पतंजलि परिवार सोनभद्र की सदस्यता ग्रहण करने के लिए, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष द्वारा योग संदेश देकर सम्मानित किया गया।