बीकॉम तृतीय वर्ष की मौखिकी परीक्षा 26 व 27 सितम्बर को
बीकॉम तृतीय वर्ष की मौखिकी परीक्षा 26 व 27 सितम्बर को
ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के बीकाम तृतीय वर्ष के रेगुलर छात्राओं की मौखिक परीक्षा 26 सितम्बर को एवं रेगुलर छात्रों की मौखिक परीक्षा 27 सितम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे से ओबरा महाविद्यालय में सम्पन्न करायी जायेगी।वही जनपद सोनभद्र के समस्त प्राइवेट छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा भी 27 सितम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे से महाविद्यालय में सम्पन्न कराई जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि समस्त परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ निश्चित तिथि एवं स्थान पर समय से उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो।अनुपस्थित होने पर परीक्षार्थियों की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन कर मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ आना अनिवार्य हैं।