एक सौ छियासी करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग
एक सौ छियासी करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)उर्जान्चल क्षेत्र के औड़ी मोड़ से शक्तिनगर सड़क चौड़ीकरण की सौगात लम्बे अरसे के बाद मिली तो सही लेकिन निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था गावर कंपनी नियमो के विरुद्ध कार्य कर रहीं हैं।186 करोङ की लागत से 18किमी बन रही सड़क के गुणवक्ता से लोग चिंतित है।निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसी द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है।
सड़क का निमार्ण कार्य में जमकर गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया है कि कार्यदायी संस्था व जिले के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फोरलेन सड़क औड़ी से शक्तिनगर तक बनने वाली सड़कों मे घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण में ओवी वार्डेन की मिट्टी व औधोगिक
इकाइयों की राख मिली काली रेत, मुरम, सहित घटिया गिटटी का उपयोग किया जा रहा है। घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने से कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है, बल्कि सड़क टिकाऊ होने की संभावना भी नहीं रही है।ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधकारी सोनभद्र को गुणवत्ता हीन कार्य किए जाने की जानकारी से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की जा रही। कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है।जगह-जगह गड्ढे हो चुके, ऐसे में लोगों की राह मुश्किल होती जा रही।जबकि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, जिसके बाद विभाग द्वारा इस सड़क पर मरम्मत कराई गई थी। लेकिन मरम्मत कार्य घटिया स्तर का कराया गया और ज्यादा दिनों तक वह टिक नहीं सका। बड़े-बड़े कोयला वाहन से सड़क पर प्रदूषण का आलम है दिन में भी अंधेरा नजर आता है।आये दिन सड़क दुर्घटना से लोक काल के गाल समा रहे है।निर्माण कम्पनी और पीडब्ल्यूडी की उदासीनता से सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।