मनोज कुशवाहा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
मनोज कुशवाहा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
सोनभद्र::बसपा की जिला के सैकड़ो लोग सपा भाजपा छोड़कर आज दिनाँक 20 सितम्बर 2020 को आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती के सर्व समाज के हित व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित जो सोच रखती हैं । तथा बसपा के शासनकाल मे जो कानून का राज रहा ।उससे प्रभावित हो कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किये:इस दौरान मुख्य अतीथी गुड्डू राम चमार साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल, प्रयाग राज मण्डल बसपा , मा0 शिव बोध राम साहब पूर्व एम0एल0 सी0 एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल, मा0 सत्यनारायण जैसल साहब मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल ,रामविचार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल ,बी0 सागर पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति (उ0प्र0 शासन एवं सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल , निशान्त कुशवाहा,सेक्टर प्रभारी
मिर्जापुर मण्डल,शिव नारायण खरवार सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल कमलेश गोंड़ जिलाध्यक्ष के समक्ष पार्टी ज्वाइन किये इस दौरान एडo वीरेंद्र कुमार जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र मौर्या,जिला महासचिव, फूल मोहम्मद,जिला उपाध्यक्ष,अविनाश शुक्ल, रमेश सिंह पटेल, सत्य प्रकाश पंखा,देवी शरण भारती,जितेंद्र निषाद ,संजय कनौजिया, राकेश धुसिया, सभी जिला सचिव बसपा,नीरज श्रीवास्तव,जिलाकोषाध्यक्ष,सभी डॉ0 रामऔतार चौहान श्री देव साह उरेती गोंड़,भगवान दास भारती, रामलखन देहाती, सभी विधान सभा अध्यक्ष गण, सूर्यकांति त्रिपाठी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, एड0 अभिषेक श्रीवास्तव अमन मौर्य,वलवंत रंगीला,रामचन्द्र रत्ना,मंटू शर्मा ,राणा सुभाष इस अवसर पर रहें कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती को लेकर चर्चाएं विस्तार रूप से की गई एवं वर्तमान समय में भाजपा सरकार के द्वारा की गई वादों को गिनाते हुए बताया गया कि वर्तमान सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी एवं इन्होंने समाज को बांटने का काम किया है पिछड़े दलितों आदिवासियों
आदि का शोषण करने का काम किया है वर्तमान सरकार अपने तानाशाही रवैया से सब की आवाज दबाने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हाशिए पर आ चुकी है आए दिन पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं न कहीं हत्या चोरी डकैती बलात्कार जैसे अपराध हो रहे हैं तथा जो नारी के सम्मान का नारा लगाकर सत्ता में आए वही नारियों की अस्मिता को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं
आज के कार्यक्रम में युवा नेता अभिषेक श्रीवास्तव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी सोनभद्र के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पांच बार रहे जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुशवाहा के साथ उनके तमाम साथी जिसमें रामविलास मौर्य राम निहाल मौर्य विजय शंकर मौर्य अरविंद कुमार मौर्य कमलेश मौर्य अरविंद कुशवाहा अरविंद चौहान राकेश कुमार मौर्य रोशन मौर्य नवीन कुमार मौर्य विकास मौर्य प्रदीप मौर्य ओमप्रकाश मौर्य अरविंद कुमार मौर्य अखिलेश कुमार मौर्य जोगिंदर सिंह बृजभान सिंह लाल साहब सिंह और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी के अगुवाई में हर्षित दुबे राहुल दुबे अभिषेक त्रिपाठी सतीश पांडे प्रेम प्रकाश मोनू तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता गण बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l