मांगलिक कार्यक्रम के लिए जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
मांगलिक कार्यक्रम के लिए जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझिगवाँ गांव के युवक ओमप्रकाश मौर्य की रविवार को वाराणसी क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवाँ गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य (26) की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को रामनगर बाईपास पुलिया के पास ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मारा। दुर्घटना करने के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। चेकिंग में ट्रक के अंदर से कई नंबर प्लेट बरामद हुए हैं। छोटी बहन की शादी रामनगर क्षेत्र में तय हो चुकी है। उस मांगलिक कार्यक्रम का दिन व समय निर्धारित करने के लिए घोरावल से दो बाइकों पर सवार होकर चार लोग रामनगर जा रहे थे। उसी समय ट्रक की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार उसके रिश्तेदार घायल हो गए। वशिष्ठ मौर्या के तीन पुत्र व तीन पुत्रियों में ओम प्रकाश सबसेे बड़ा था, जिसका विवाह इसी वर्ष 4 फरवरी को हुआ था। मझिगवाँ गांव मे शोक की लहर दौड़ गई। करुण कुंदन से गांव गमगीन हो गया। वशिष्ठ मौर्य ने घोरावल नगर में बीज की दुकान खोल रखी है। जिस पर ओम प्रकाश दुकान पर बैठकर उनका सहयोग करता था।