सोनभद्र
शक्तिनगर -वाराणसी मार्ग पर लंबा जाम से आवागमन बाधित
एम डी शाहे नूर हशन, रेनुकूट , सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में रिहन्द डैम के समीप रेनुकूट शक्तिनगर मार्ग पर लंबा जाम लगा ,लगातार बारिश होने के कारण रोड के किनारे की मिट्टी नरम होने के कारण दो बड़ी गाड़ियों का चक्का धस गया जिससे लंबा जाम लग गया ,यह सूचना और फ़ोटो अनपरा से रॉबर्ट्सगंज जा रहे अनपरा निवासी श्री आनंद जी ने क्राइम जासूस से सम्पर्क कर के दी जो खुद इस जाम में फसे हुए थे उनके के अनुसार जाम कई किलामीटर का हो गया था और बाइक तक निकलने की जगह नही था । अभी भी जाम पूरी तरह से नही खुला है पर गाड़ियों का जाम में से धीरे धीरे निकल रही है।