सोनभद्र
10 लीटर अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

विक्की राम,
अनपरा/सोनभद्र नशे के खिलाफ रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय का ताबड़तोड़ अभियान चालू है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन मे अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय को बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला कि रेहटा मे अवैध शराब बेचा जा रहा है। आनन फानन में उक्त जगह छापेमारी करके 10 लीटर अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को पकड़ा गया। मौके से 5 क्विंटल लहन सहित शराब बनाने के सामान को नष्ट किया गया है। पकडे गये आरोपी का नाम नंदलाल भारती है। आरोपी को 60/63 एक्साइज एक्ट मे कारवाइ कर चालान कर दिया गया है।