सोनभद्र

*एक दिन नहीं बल्कि वर्षभर करें महिलाओं का सम्मान दिवस*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर एक दिन नहीं बल्कि वर्षभर महिलाओं का सम्मान होना चाहिए उक्त बातें थानाध्यक्ष नवीन तिवारी ने महिला दिवस पर कही आए दिन महिला उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं, जो अत्यंत दुःखद है। बेटियों के बिना सृष्टि नहीं चल सकती परन्तु भ्रूण हत्या में अजन्मी बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। इन सब पर हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन की प्रधानाचार्या ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है । चोपन ब्लॉक प्रमुख बबली ने कहा कि नारी को नारायणी कहा गया है महिलाओं का सम्मान में ही समाज का सम्मान है । आज के नई पीढ़ी के लड़कियो ,औरतों को आगे आकर समाज को एक नई दिशा देनी चाहिए । क्योंकि औरत से ही परिवार बनता है और परिवार से समाज तथा समाज शिक्षित करने में महिलाओ की अहम भूमिका है। प्राथमिक विद्यालय केवटा की प्रधानाचार्या ने कविता के माध्यम से समाज को सन्देश देने की प्रयास की महिलाओ को अब दुर्बल नही सबल बनना होगा ।वही शिक्षिका सिंधु मिश्रा ने बताया कि आज नारी सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका में है। इस मौके पर गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी राय , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी , संजय जैन उपेन्द्र कौर , रेखा शुक्ला, नरिन्दर कौर, प्रियंका मिश्रा ,नीरा चौहान , मंजू कुमारी ,अनिता जायसवाल ,पूजा सेठ आदि दर्जनो महिलाएं उपस्थित रही । संचालन थानाध्यक्ष नवीन तिवारी ने की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button