कोरोना काल ने साबित दिया है कि व्यक्ति के जीवन का इन्श्योरेंस कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता :- मधुकरनाथ
वली अहमद सिद्दीकी,,
कोरोना काल ने साबित दिया है कि व्यक्ति के जीवन का इन्श्योरेंस कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता :- मधुकरनाथ
:- जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इन्श्योरेंस करना महत्वपूर्ण ?
अनपरा सोनभद्र।
एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस कार्यालय अनपरा का रीजनल मैनेजर और डिप्टी रीजनल मैनेजर ने शुक्रवार को बिधिवत पूजा- अर्चना के बाद भब्यता के साथ औपचारिक शुभारंभ किया।
बताते है रीजनल मैनेजर लखनऊ मधुकर नाथ और डिप्टी रीजनल मैनेजर वाराणसी दिनेश सिंह ने फीता काट कर तथा विधि विधान से पूजा- हवन करके किया। मुख्य अतिथि का ब्रान्च मैनेजर पंकज शुक्ला ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस के रीजनल मैनेजर मधुकर नाथ ने कहा कि कोविड 19 का समय बहुत ही दुःखदायी रहा है , इसका असर अभी भी खत्म नही हुआ है इसलिए हम भी को सावधानी पूर्व भारत सरकार द्वारा कोविड 19 के नियमो के तहत रहना होगा।
कोरोना काल मे आम आदमी को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन इस दौर में बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। इस कोरोना काल ने साबित किया है कि व्यक्ति के जीवन का इन्श्योरेंस कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , जिससे कि लोगो का बीमा की तरफ रुझान बढ़ा है।
एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर मधुकर नाथ और डिप्टी रीजनल मैनेजर दिनेश सिंह ने अभिकर्ताओं एवं बेहतर प्रदर्शन करने वालो को उत्साहवर्धन भी किया।साथ ही आने वाले चुनोतियो, महासंग्राम को बिस्तार पुर्बक प्रकाश डाला इस अबसर पर बांच अनपरा के स्वर्ण पदक विजेता रिंकू कुमारी व रजत पदक विजेता बंदना मिश्रा, बिनीत उपाध्याय, आर पी सिंह,प्रिया मिश्रा, महेंद्र विश्वकर्मा को बिशेष समांन दिया गया।इस अबसर पर गोविंद ठाकुर डेवलपमेंट मैनेजर राकेश कुमार एजेंसी मैनेजर गणेश सिंह एजेंसी मैनेजर के अलावे उमेश कुमार अकाउंटेंट इंदर कुमार असिस्टेंट एडवाइजर देवेंद्र राय डॉक्टर कृष्ण दयाल बंदना मिश्रा संतलाल मोरिया राजेश सिंह डॉ मृत्युंजय ठाकुर संगीता विजय श्रीवास्तव महेंद्र विश्वकर्मा राकेश कुमार संगीता सिंह,रबि कंग कृष्णा सिंह सत्यांश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे