सोनभद्र

*ईसीआरकेयू के प्रयास को मिली बड़ी सफलता*

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
खुलदिलरोड, मगरदहा, फफराकुंड और मिर्चाधुरी स्टेशन पर रेल आवासों और गैंगहटों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था जल्द होगी।
ईसीआरकेयू की पुरानी मांग रही है । इस मामले में विभिन्न फोरमों पर बातचीत के माध्यम से समाधान करने के प्रयास ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल के प्रायः सभी केन्द्रीय पदाधिकारी, शाखा के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने लगातार उठाया है । सबसे महत्वपूर्ण इन स्टेशनों पर पदस्थापित इंजीनियरिंग सहित सभी विभागों के रेलकर्मचारियों ने ईसीआरकेयू का जोरदार समर्थनबनाए रखा है और अपनी आस्था भी रखी । इसी विश्वास के कारण आज यह समस्या समाधान की ओर बढ़ रही है । उक्त चारों स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 56 लाख रुपए के खर्च की इस्टीमेट दिया गया था । प्रारंभ में इस राशि की स्वीकृति मुख्यालय ने नहीं दी । इस असफलता के बाद भी ईसीआरकेयू के वर्तमान अध्यक्ष डी के पांडेय और अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने मंडल और मुख्यालय स्तर पर निरंतर अपने प्रयास जारी रखे । काफी जद्दोजहद के बाद इस राशि की व्यवस्था रेलप्रशासन द्वारा की गई है । यह राशि वित्त विभाग को दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले दो चार दिनों में चेक बना कर राज्य विद्युत बोर्ड को सौंपा जाएगा । राज्य सरकार के खाते में पैसा आते ही वे इन स्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था में लग जाएंगे ऐसा उनके अधिकारियों ने बताया है ।
हमें भरोसा है कि यह भीष्म कार्य अवश्य पूरा होगा । इस बाबत ईसीआरकेयू शाखा चोपन अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा सभी छोटे स्टेशनों ,आवासों एवं गैंगहटो को बिजली आपूर्ति की जायेगी।कुछ और स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है। आप प्रभावित साथियों से अनुरोध है कि आपकी समस्या अब बस कुछ दिनों तक ही है । आपके सहनशीलता और भरोसे से फिर सफलता मिलेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button