*पंचायत चुनाव में प्रलोभन देने वालों पर लगेगा रासुका- डीएम एसपी*
अशोक मद्धेशिया संवाददाता
चोपन । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चोपन थाना परिसर में सोनभद्र जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए संभ्रांत लोग व प्रत्याशियो के साथ संवाद किया गया सर्वप्रथम उनको कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से रोकथाम हेतु हिदायत दी गई तथा सभी को बताया गया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन ना दें यदि कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी इसके उपरांत जनता को संदेश भी दिया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आने से बचें तथा भय मुक्त होकर मतदाता मतदान करें वही चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश:पालन कराया जाएगा चुनाव में शराब पैसा बाटकर या किसी प्रकार का प्रलोभन और जोर जबरदस्ती कर वोट लेने के प्रयास की शिकायत मिलने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने चेतावनी देते हुए भी कहा कि कोई भी इस भ्रम में ना रहे कि वह राजनीतिक दबाव या बाहुबल से चुनाव प्रक्रिया में मनमर्जी कर लेगा ऐसा करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी वहीं अन्त मे अधिकारी द्वय द्वारा चोपन थाना परिसर का निरीक्षण भी किया गया।