सोनभद्र
*दो ट्रेलर और कार की जबरदस्त टक्कर चालक गम्भीर*

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र
हाथीनाला थाना क्षेत्र के साउडीह मोड़ की और हाथवानी के तरफ से रेणुकूट जा रही कार में कार के पीछे से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी, वहीं पहली ट्रेलर को पीछे से आ रही दूसरी टेलर पहले टेलर को टक्कर मार दी तेज रफ्तार होने के कारण पीछे से आ रहे टेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक मिथिठलेश कुमार गुप्ता निवासी अनपरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल हाथीनाला थानाध्यक्ष ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। वही कार सवार सुरक्षित रहे घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया जहां मौके पर सूचना पाकर पहुंचे हाथीनाला थाना अध्यक्ष सूर्यभान ने तत्काल जाम खुलवाया आवागमन चालू हो गया।