उत्तर प्रदेशसोनभद्र

रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद की हुई भावबीनी विदाइ

वली अहमद सिद्दीकी/उमेश सिंह,

अनपरा/सोनभद्र

रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद की हुई भावबीनी विदाइ। मुहम्मद अरशद के तबादला होने की खबर पाते ही क्षेत्रीय लोगो द्वारा भव्य विदाई देने के लिए चौकी परिसर में उमड़ पड़े। विदाइ समारोह का आयोजन रेनुसागर चौकी परिसर मे किया गया। जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने कहा पुलिस वालो को मुहम्मद अरशद से सीख लेनी चाहिये कि आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये। इन्होंने नशे के सौदागरो पे नकेल कस उनकी कमर तोड़ दी थी। जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश बैसवार ने मुहम्मद अरशद के 8 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा के उनके मुहम्मद अरशद ने नशे के सौदागरों पर जो हमला बोला वह काबिले तारीफ था। उनके समय में नशे के सौदागर भूमिगत हो गए थे। गोपाल गुप्ता ने कहा इनके द्वारा आमजनमानस के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर एक मिसाल कायम किया गया है। उन्होंने अपने कार्यकाल मे 3 दर्जन नशे के सौदागरो पे नकेल कस उन को गिरफ्तार कर जेल भेज मिसाल कायम किया था। इसके बाद वहा मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियो ने मुहम्मद अरशद को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाइ दी। इस अवसर पे अनपरा एसएसआइ मनोज ठाकुर,अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान ,शहजाद अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button