बारह घंटे काम बंधुआ मजदूरी – वर्कर्स फ्रंट ‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ’
अभियान के तहत अनपरा में हुआ जनसंपर्क
चारों लेबर कोड वापस ले सरकार
विक्की/उमेश सिंह,
अनपरा, सोनभद्र,9 अप्रैल 2021, काम के घंटे बारह करना बंधुआ मजदूरी को फिर से वापस लाना है. यह सुप्रीम कोर्ट का भी मानना है गुजरात सरकार बनाम मजदूर सभा के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में काम के घंटे बारह करने आदेश को निरस्त करते हुए यह कहा कि मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठा कर काम का घंटे बारह करना बंधुआ प्रथा और गुलामी की वापसी है और इसे नहीं किया जाना चाहिए. बावजूद इसके मोदी सरकार ने चारों लेबर कोर्ट में काम के घंटे बारह करने की संस्तुति की है. जिसका चौतरफा विरोध वर्कर्स फ्रंट और ट्रेड यूनियन द्वारा किया जा रहा है. आज ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ अभियान के तहत अनपरा तापीय परियोजना के मजदूरों के साथ ठेका मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने जन संवाद कायम किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के मंत्री तेजधारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद प्रजापति, विनोद कुमार यादव, इम्तियाज शेख, अशोक भारती, रणधीर कुमार, धर्मेंद्र भारती, देदऊ यादव आदि लोग रहे. मजदूरों को जागरूक करने के लिए बड़ी संख्या में पर्चे का भी वितरण किया गया गेट नंबर 2 पर किया गया.
मजदूरों से संवाद करते हुए नेताओं ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार देश के ऊपर बोझ बन गई है. सब कुछ कारपोरेट के हवाले करने में यह सरकार लगी हुई है. बिजली क्षेत्र का निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक 2021 तमाम विरोध के बावजूद पास कराने में सरकार पूरी ताकत से लगी है. इसलिए मजदूर कर्मचारी समेत समाज के हर एक तबके को खड़ा होना होगा और देश पर बोझ बनी सरकार को गद्दी से उतारना होगा
तेजधारी गुप्ता
जिला मंत्री
ठेका मजदूर यूनियन सोनभद्र