*खुलेआम उड़ाई जा रही है कोरोना नियमो की धज्जिया*
संबंधित अधिकारीगण इस प्रकरण पर विशेष ध्यान दें।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
चोपन क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्केट व अन्य वार्डो में कोरोना नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां। चोपन में तीन दिनों में 33 कोरोना पॉजिटिव मीले है । पहले दिन 3 दूसरे दिन 13 तृतीय दिन 17 । कोरोना नियमों (प्रोटोकॉल ) एव चोपन सीएचसी अधीक्षक के अनुसार जिस स्थान पर संक्रमित मरीज मिले उसके अगल बगल के 20 घरों को सील करना है तथा संक्रमित ब्यक्ति के घर के साथ सभी घरों में जरूरत का सामान अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवानी है । जबकि चोपन में दूर दूर तक ऐसी ब्यवस्था नही दिखाई दे रही है बल्कि संक्रमित ब्यक्ति के घर के पास नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नारकुल की दो रस्सी बांध कर ,एक बार सेनेटाइजर करके खानापूर्ति कर दी जा रही है। अगर स्वास्थ्य विभाग ,नगर पंचायत एव स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नही दिया गया तो चोपन में जिस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है ।इसको देखने से लगता है कि कोरोना हब बनते देर नही लगेगी। सभी मातहत अधिकारी ध्यान दे।