किसके सिर पर होगा जिला पंचायत क्षेत्र सिरसिया ठकुराई का ताज

(मुस्तकीम खान )सोनभद्र
जिले में 29 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के दौर में घोरावल ब्लाक के सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत गहमागहमी के रूप में अपने पूर्व जोश व स्थान पर है यहां त्रिकोणीय लड़ाई में नामचीन पार्टियों की नैया डगमगाती नजर आ रही है यहां लड़ाई निर्दलीय प्रत्याशियों की है बताते चले कि नामचीन पार्टियों के कार्यकर्ता निर्दलीय बनकर इस चुनावी मैदान में अपने उत्साहित समर्थकों के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संयम के साथ शांतिपूर्वक प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिला पंचायत सिरसिया ठकुराई से शिक्षित कर्मठ प्रत्याशी के रूप में बबीता मौर्य बहू रामसेवक मौर्य (नखडू) पूर्व प्रधान अपने गमले के साथ अपने मृदुल स्वभाव से धीरे-धीरे अपने मतदाताओं के दिलो-दिमाग में वास करती हुई नजर आ रही हैं राजनीतिक पंडितों की मानें तो भाजपा ने उन्हें बागी बनाकर अपने पैरों में जंजीर लगा दिया है यह अपने मृदुल स्वभाव के कारण लड़ाई को त्रिकोणी बना दिया है अब भाजपा के लोग भी उनका समर्थन अंदर से करने लगे हैं जैसा कि क्षेत्र में लोगों द्वारा चर्चा चर्चा सुनी जा रही है क्योंकि पहले यह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हुई थी को कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह के साथ जहां भी जा रही हैं लोगों द्वारा नखडू मौर्या की बहू नहीं अपनी बहू मानकर खुलकर सामने आ रही हैं लोगों की माने तो गमले में रंगीन फूल सजाने की बात करने लगी हैं स्थानीय लोगों के द्वारा बुला बुलाकर प्रत्याशी के रूप में नहीं बहू के रूप में स्वागत किया जा रहा है जिसके कारण चुनावी मैदान में उतरे नामचीन पार्टी के समर्थित प्रत्याशी हौसले पस्त नजर आने लगे हैं इस त्रिकोणीय लड़ाई में आमने-सामने गमला व छाता की कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है नखडू मौर्य की मानें तो गमले में फूल खिला तो सिरसिया ठकुराई जिला पंचायत क्षेत्र आदर्श क्षेत्र पंचायत बनेगा उनका मात्र एक उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं से गांवों को परिपूर्ण करना है अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि सिरसीया ठकुराई का ताज जिसके सर पर होगा