सोनभद्र
बलकार ने साईकल सवार मजदूर को रौंदा मजदूर की मौके पर मौत
अनपरा सोनभद्र- अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अंतर्गत औड़ी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के रेनुसागर मोड़ पर तेज रफ्तार ब्लकर up70Ht 4790 की चपेट में आने से सायकल सवार ठेका श्रमिक मजदूर की मौके पर हुई मौत ! मृतक रेनुसागर हिंडाल्को में ठेका कार्यरत मजदूर रामगोविंद भारती $/० राम बदन उम्र 55 वर्ष निवासी उमर चुआ कुबरी अनपरा का बताया जा रहा है ! जो कि रेनुसागर ड्यूटी से वापसी के दौरान घटना में हुई मौत!घटना की सूचना पर आस पास के लोगो मे मचा हड़कंप जिसके बाद सूचना मिलते ही रेनुसागर व अनपरा पुलिस मौके पर पहुचकर शव व बक्लर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी रही ! वही स्थानीय लोगो द्वारा घटना का कारण मुख्य मार्ग सड़को पर जगह जगह खड़ी टेलर बताया जा रहा है !