सोनभद्र
शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

करमा (जयप्रकाश मौर्य)
करमा- कर्मा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने गांव के एक युवक इंस्टेंडर पटेल पुत्र राजा पटेल पर शारीरिक शोषण, रेप का आरोप लगाते हुए थाना करमा पर तहरीर दी है| दलित युवती का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का 6 वर्ष पूर्व बहला-फुसला कर उसके साथ जालसादी करके संबंध बनाता रहा एवं मुझसे वादा किया था कि हम तुम्हारे साथ ही शादी करेंगे| परंतु अब कहीं और शादी कर रहा है और मेरे साथ शादी करने से इनकार कर रहा है जब हमने उससे कहा कि शादी नहीं करोगे तो हम तुम्हारे ऊपर कार्यवाही कराएंगे| तो मुझे भद्दी भद्दी गालियां वह मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतर गया|
इस बाबत पर करमा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि युवती के प्रार्थना पत्र पर एससी एसटी, बलात्कार संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है