अजीत रावत व शारदा खरवार के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्त्ताओ ने जताया हर्ष

अजीत रावत व शारदा खरवार के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्त्ताओ ने जताया हर्ष
सोनभद्र(शक्ति पाल)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी ने मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्षो की घोषणा कर दी है जिसमें से सोनभद्र से अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं। अनुसूचित जाति मोर्चा से अजीत रावत औरअनुसूचित जनजाति मोर्चा से श्री मती शारदा खरवार को काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि काशी क्षेत्र के अंतर्गत सोनभद्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो की संख्या ज्यादा है,इसलिए दोनों मोर्चो से सोनभद्र जिले को ज्यादा महत्व दिया गया है।इसी प्रकार किसान मोर्चा से काशीनाथ तिवारी,महिला मोर्चा से नम्रता चौरसिया, युवा मोर्चा से शैलेन्द्र मौर्या,पिछड़ा मोर्चा से अश्वनी पटेल और अल्पसंख्यक मोर्चा से अब्दुल कलाम अन्सारी को काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है ।ज्ञातव्य हो कि संगठन की दृष्टिकोण से काशी क्षेत्र में 16 जिले है । इन सभी जिलों के मुखिया के रूप में अपने अपने मोर्चो का विस्तार व कामकाज उपरोक्त अध्यक्ष लोग देखेंगे । इनके मनोनयन पर राकेश केशरी,पंकज गोस्वामी, आनन्द केशरी, मोहित अग्रहरि, मोनू सिंह, गोराखनाथ अग्रहरि, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, क्रय विक्रय के डायरेक्टर कमलेश सिंह कमल, सूर्य प्रकाश कन्नौजिया, गेना घसिया , भोलू जायसवाल , वरुण जौहरी ने हर्ष व्यक्त किया व संगठन को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।