शक्तिनगर जनसेवा समिति के द्वारा चिल्काडांड प्रधान को फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया

उमेश सागर संवादाता
सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर क्षेत्र की जनसेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को अपने केंद्रीय कार्यालय शक्तिनगर पर चिल्काडांड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हीरालाल भारती को फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया । सोमवार को चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल भारती को शक्ति नगर की जनसेवा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन अपने केंद्रीय कार्यालय पर किया जहां समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने फूलमाला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ग्राम प्रधान हीरालाल भारती के समक्ष अपनी बाते रखी कहा आपसे आशा है है आपके कार्यकाल में चिल्काडांड ग्राम एक आदर्श ग्राम बनकर उभरेगा । उन्होंने निवेदन किया जनसेवा समिति हमेशा समाज के जरुरतमंद लोगों की मदद करते आया है । आपसे भी यही उम्मीद है जो भी व्यक्ति जरुरतमंद होगा आप भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे । इस मौके पर जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रिंस जयसवाल, कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, बबलू साहनी ,उमेश श्रीवास्तव, राजेश, कृष्ण कुमार, बृजेश ,रिंकू ,गोपाल ,प्रमोद, बलराम बेलवंशी ,मौजूद रहे।।