सोनभद्र
यूरिया लदी पिकप अनियंत्रित होकर पुलिया के निचे गिरी

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा पुलिया के नीचे यूरिया लदा पिकप अनियंत्रित होकर गिर गई
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 02: 25 बजे के करीब पिकप यूरिया खाद लादकर राबर्ट्सगंज से बीजपुर जा रही थी किसी कारण वश पिकप अनियंत्रित होकर तेलगुडवा पुलिया के निचे गिर गई पिकप में चालक सहित दो लोग सवार थे दोनों ही घायल हो गए जिन्हें राहगीर वं स्थानीय लोगों ने तत्काल ही इलाज के लिए चोपन अस्पताल भेजवाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
इस घटना में घायल पिकप चालक अमरेश कुमार पुत्र बृजमोहन निवासी जरहा बीजपुर वं राजेश कुमार पुत्र कांग्रेस गुजर निवासी चेतका बीजपुर बताया जा रहा है