श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर शिवालयों पर भक्तों ने किया जलाभिषेक।

(संवाददाता मुस्तकीम खान सोनभद्र)
स्थानीय क्षेत्र में श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आसपास के क्षेत्रों के शिवालयों में शिव भक्तों ने विधिवत विधि विधान से पूजन अर्चन किया ।दुर्गा मंदिर , बरम बाबा मंदिर कसया ,बसवा बरम बाबा मंदिर, परसौना नर्वदेश्वर मंदिर ,केकराही शिव मंदिर शीतला मंदिर, बजरंगबली मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, शिवद्वार मंदिर में सुबह से भक्तों ने पहुंचकर दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया ।गौरतलब है कि 2 वर्षों से करोना महामारी के ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा पर पाबंदी लगी हुई है जिससे शिवभक्त कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए शिवालयों में मात्र दर्शन कर पाए।
बताते चलें कि गौरीशंकर, शिवद्वार स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास में भक्तों का श्रद्धालुओं,कावड़ियों का भारी संख्या में कावड़ यात्रा लेकर जलाभिषेक बाबा का किया जाता था और हर हर महादेव बोल बम के नारे से पूरा शिवालय गूंज उठता था ,परंतु इस बार ऐसा नहीं हुआ कोरोना महामारी के चलते भीड़ भाड़ बहुत कम देखने को मिली।आज के दिन पुलिस बल के साथ घोरावल, कर्मा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद रही।