सोनभद्र
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्री गणेश भगवान की प्रतिमा वैष्णो मंदिर पर की गई स्थापित.. भक्ति मय हुआ पुरा माहौल
अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश भगवान की प्रतिमा मां वैष्णो देवी मंदिर के प्रांगण में स्थापित की गई।
सुंदर दरबार में भगवान श्री गणेश की इको फ्रेंडली प्रतिमा तीन दिन के लिए स्थापित की जाती है अतः इन तीन दिनों तक प्रातः गणपति वंदना के साथ भजन एवम् संध्या आरती पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया जाता है ।गणपति बप्पा की प्रतिमा इको फ्रेंडली यानी मिट्टी की होती है जो आसानी से विसर्जित हो जाती है, जिसका हमारे नदियों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है
इस शुभ अवसर पर श्रीकांत तिवारी मिथिलेश तिवारी अनिकेत निषाद बजरंगी सेठ प्रदीप कुमार निषाद सूरज दिन दयाल दया चौहान दिनेश अग्रहरी मुन्ना पटेल रवि शर्मा राकेश कुमार रंगीले भोला माली शंकर मौर्या पंकज संतलाल अजय मंटू विक्की आदि भक्त गण सामिल रहें।