*नगर पंचायत डाला बाजार,स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए युवाओं की हूंकार*

अनिल जायसवाल संवाददाता
डाला सोनभद्र- स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में युवाओं के द्वारा नगर पंचायत के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए डाला नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अंशू पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। कार्यालय पर कार्यालय बाबू अथवा अधीशासी अधिकारी के ना होने के कारण स्थानीय युवाओं ने ज्ञापन कार्यालय सहायक को सौंपा। अपने ज्ञापन में सामुहिक रूप से डाला नवनिर्माण सेना ने अधिशासी अधिकारी से मांग करते हुए बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अनेकों घटनाएं आए दिन हो रहा है जिसमें ना केवल पशु अपितु मनुष्य भी अंधेरे की वजह से चोटिल अथवा काल के गाल में समा जा रहे है। स्थानीय क्षेत्र में अल्ट्राटेक कंपनी का पार्किंग स्थल भी है जिससे बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होता है किंतु वहां भी रौशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। रविवार के दिन मुख्य बाजार में बहुत भीड़ होती है तथा उस दिन भी बड़े वाहनों का आवागमन होता है अंधेरे की वजह से लोग बमुश्किल ही पैदल चल पाते हैं।क्षेत्र में अंधेरे के बादल ने पूर्व में ही ना जाने अब तलक कितनों की जिंदगी ले चुका अथवा ताक में बैठा हुआ है।नगर पंचायत डाला को पूर्व में ही इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जा चुका था यह आश्वासन दिया गया था की शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा किंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तलक क्षेत्रवासियों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान हो अन्यथा युवा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस बावत जानकारी के लिए अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में दिए ज्ञापन पर तत्परता दिखाते हुए पुरी तैयारी हो चुकी है तथा फाइल भी आगे भेजा जा चुका है जैसे ही आदेश होता है कुछ समय बाद ही शीघ्र अतिशीघ्र इस समस्या से क्षेत्रवासियों को राहत मिल जाएगा।इस मौके पर अंशु पटेल, प्रशांत पाल, अनिकेत श्रीवास्तव, संजय कुमार, राकेश, अहमद,चंदू,गंगा सागर,गौतम, श्रीकांत, गोविंद भारद्वाज, रितेश,दीपक,प्रकाश, सुमित, अवनीश आदि लोग मौजूद रहे।