सोनभद्र
कृष्ण मोहन गिरि तेंदुहार, घुआश कॉलोनी, लाली, कँहारी,उभा, फूलवारी में जन संपर्क किया,
गोपाल शर्मा/आशुतोष गिरी)
सोनभद्र घोरावल -विधान सभा घोरावल के क्षेत्र में निर्दल प्रत्याशी के रूप में कृष्ण मोहन गिरि तेंदुहार, घुआश कॉलोनी, लाली, कँहारी,उभा, फूलवारी में जन संपर्क किया, और लोगो से अपील की, इनका कहना है कि आदिवासी पिछले कई वर्षो दे बुनियादी सुभीदाओ से वंचित है। और यहाँ रोजगार के कोई संसाधन नहीं, यहा के लोग दूसरे शहरों में कमाने जाते है। अगर क्षेत्र की जनता हमें जिताती है तो यही रोजगार दिलाऊ गा। खेती के लिए पानी की बेवस्था, शिक्षा, चिकिस्सा, स्वस्थ, रोजगार इत्यादि की बेवस्था सुचारु रूप चालू कराऊंगा। और जो भी समस्या क्षेत्र के लोगो की होगी उसका समाधान करू गा