हिण्डालको प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 के बच्चों ने दी शानदार कला प्रस्तुति

एम एच हशन,
रेणुकूट, सोनभद्र,। हिण्डाल्को में चल रहे वैल्यूज़ मन्थ सेलिब्रेशन के अंतर्गत शुक्रवार को हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 में वैल्यूज मन्थ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अतिथियों को तारीफ करने के लिए विवश कर दिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन. नागेश ने विशिष्ट अतिथि उज्जल केश के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई खूबसूरत रंगोली का अवलोकन किया एवं सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण के स्वागत गान के साथ की गई। इसके उपरान्त बच्चों द्वारा आदित्य बिड़ला ग्रुप के पांच मूल्यों- जुनून, प्रतिबद्धता, गति, एकजुटता, कर्तव्यनिष्ठा आधारित नृत्य नाटिका, गीत एवं विविधता में एकता थीम पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की गई।
अपने सम्बोधन में श्री एन. नागेश ने कार्यक्रम में सर्वाधिक बच्चों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व व शिक्षकों के कर्त्तव्य-योग को मुक्त कण्ठ से सराहा। उन्होंने कहा की परिवार के बाद बच्चों को मूल्य की शिक्षा देने वाले शिक्षक ही होते हैं और शिक्षकों द्वारा बताए गए मूल्यों का बच्चे ताउम्र अनुसरण करते हैं। इसलिए शिक्षकों को पढ़ाई के साथ-साथ मूल्यों की भी प्रेरणा देनी चाहिए। वहीं उज्जल केश ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की कड़ी मेहनत को सराहा एवं आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की प्रेरणा दी।
इस मौके पर पीआरओ संजय सिंह, एचआर विभाग के राजीव झुनझुनवाला, देवाशीष नायक, सुरक्षा विभाग के राहुल सिंह एवं सभी सम्मानित शिक्षणगण उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाध्यापिका के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।