सोनभद्र

*तालाब की भूमि को दबंगों द्वारा मिट्टी पाटकर कब्जा करने के खिलाफ राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा*

*ज्ञापन में किसान मोर्चा स्थानीय लोगों ने लगातार जलाशय की भूमि को कब्जा किये जाने का विरोध व कार्रवाई की मांग की*

*अशोक मद्धेशिया*
*क्राइम जासूस*
*संवाददाता*
*ओबरा/सोनभद्र ।* जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बिल्ली मारकुण्डी जो वर्तमान में नगर पंचायत ओबरा के चित्रगुप्त पैलेस व कलश होटल के पीछे प्राचीन तालाब स्थित है। जिसे कुछ लोगो द्वारा तालाब में मिट्टी डालकर लगातार कब्जा किया जा रहा है।जिसके विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़ को एक ज्ञापन सौंपा।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि स्थानीय निवासी मो0इसहाक, सफीक अहमद व मो0उस्मान द्वारा 60 साल पुराने बांध के आराजी संख्या 3006 ख रकबा 20 बीघा जो खतौनी पर्ची के रिकार्ड में जलाशय दर्ज है । उस जलाशय की भूमि को मिट्टी से पाटकर कब्जा कर लिया गया है और लगातार कब्जे का इन लोगों द्वारा प्रयास जारी है। जिससे आने वाले बारिस के दिनो में उक्त तालाब में पानी स्टोर का एरिया घट जाने के कारण समतल एरिया में लोगो के घरो में पानी घुसकर क्षति पहुॅचाने के साथ-साथ उक्त तालाब के बाध पर अस्तित्व का खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिससे बाध टूटने की सम्भावना बन जायेगी और अगर बाध टूटा तो बाध के नीचे सैकड़ो घरो में ताबाही मच जायेगी जिसके फलस्वरूप अत्यधिक जान-माल का नुकसान हो सकता हैं। आगे कहा कि इन्ही भू-माफियाओं के कारण विगत वर्ष यह बाध टूटते-टूटते बचा था। लोगो ने मांग किया कि मौके पर उच्च अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कराते हुए इस तरह का प्राकृतिक संसाधनों से रूपये के दम छेड़छाड़ कर धन कमाने के लिए कुकृत कर रहे हैं ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में अक्षय कुमार, राजकुमार यादव, गुलाब सिंह, विद्यासागर यादव, संजय कुमार, पंकज,पवन,विजय,राम सुमेर, प्रदीप नित्यानंद दूबे किसान मोर्चा मंडल ओबरा एवं अन्य निवासी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button