सोनभद्र
मेरी प्लास्टिक मेरा अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर ली शपथ।

अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला/ सोनभद्र । नवसृजित नगर पंचायत डाला के कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर दिलाई गई शपथ।
डाला नगर पंचायत कार्यालय में मेरी प्लास्टिक मेरा अभियान के तहत सिंगल शूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं एकत्रीकरण पर जन जाग- रूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमें प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध तथा नगर में भ्रमण कर दुकानदार सब्जी वाले, ठेलेवाले,खोमचेवाले एवं अन्य दुकानों के साथ-साथ नगर की गलियों मे घूमकर जगह-जगह से प्लास्टिक को एकत्र किया गया। रैली का शुभारंभ नगर पंचायत डाला अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार के आदेशानुसार किया गया।
रैली में समस्त सफाई मित्र एवं नगर पंचायत लिपिक अंकित पांडे,ऋषि यादव,संजय सिंह,रवि जायसवाल अन्य लोग मौजूद रहे।