अनपरा पुलिस ने 100 लीटर देसी अवैध के साथ पांच अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

वली अहमद सिद्दीकी,,,
अनपरा सोनभद्र अनपरा पुलिस ने 100 लीटर देसी अवैध के साथ पांच अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के अनुपालन में अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय निर्देशन में अवैध नरसा कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर आज दिनांक 31.8.22 को कच्ची शराब बरामदगी अभियान मे उ.नि.चन्द्र भान सिंह व उ.नि.विनोद कुमार यादव व कर्मचारीगण के साथ ग्राम रेहटा मे करीब दो कुन्तल लहन नष्ट किया गया व पांच अभियुक्तगण सन्तोष कुमार पुत्र प्रहलाद राम व अनिल कुमार पुत्र संजीत राम व नन्द लाल पुत्र कैलाश भारती व फुलचनद पुत्र लक्ष्मण राम निवासीगण रेहटा थाना अनपरा व जयप्रकाश पुत्र ददनू राम निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र के कब्जे से 20.20 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 100 लीटर बरामद हुआ श्री मान क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के कुशल नेतृत्व मे रेहटा मोड़ से बरामद कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है उ.नि.चन्द्र भान सिंह थाना अनपरा सोनभद्र