गैंगेस्टर एक्ट से एक अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही करते हुए गांजा बिक्री का 170000 रुपये तथा एक अदद कार (कीमत लगभग 725000 रुपये) को किया गया कुर्क

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बुधवार को थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-27/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट में सचिन अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी बिहैण्ड रिलायंस पेट्रोल पम्प वार्ड नं0 10, थाना कान्ताबंजी, जिला बोलनगीर (उड़ीसा), हाल पता- ब्लाक 503 पलामबेलौजी SMC हॉस्पिटल के पास शंकर नगर, जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से अर्जित चल सम्पत्ति 01 अदद वाहन रेनाल्ट किगर कार जिसकी कुल अनुमानित कीमत 725000 रुपये (सात लाख पच्चीस हजार रुपये) तथा अवैध गांजा बिक्री का 170000 रुपये (एक लाख सत्तर हजार रुपये) को जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया । वहीं उपरोक्त प्रकरण में थाना हाथीनाला पर पंजीकृत था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा की जा रही थी ।