सोनभद्र

आगामी त्योहार चहल्लूम, दशहरा,दुर्गा पूजा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

मुस्तकीम खान,

करमा, सोनभद्र,आगामी त्योहार चहल्लूम, दशहरा,दुर्गा पूजा के मद्देनजर ,
स्थानीय थाना करमा परिसर में आगामी त्यौहार चहल्लूम दशहरा,दुर्गा पूजा को देखते हुए थाना प्रभारी करमा राजेश सिंह की अध्यक्षता में मुस्लिम बन्धु व दुर्गा पूजा समितियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई की जिसमें थानाध्यक्ष करमा राजेश सिंह ने लोगों से त्योहार में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछताछ की।और कहा कि आपसी सामनजस्य से भाई चारे के साथ त्योहार मनाये इसमें किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नही होना चाहिए। और अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे उसे बक्शा नही जायेगा। त्योहार में किसी प्रकार की कोई नई परम्परा लागू नहीं होगी किसी भी तरह का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं होगा नही किसी भी प्रकार का हथियार प्रदर्शन होगा l इस मौके पर कर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष विकास सिंह ,बहेरा प्रधान धीरज सिंह, खैराही प्रधान छेदी शाह भाजयुमो ब्लाक अध्यक्ष कर्मा अंकूर सिंह भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी ,हाफिज शरीफ खान वरिष्ठ नागरिक ,क्षेत्रीय प्रधान, व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button