कक्षा 9 के छात्रा को स्कूल जाते समय मनचलों द्वारा छेड़खानी, पिता के तहरीर आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने 4 मनचले युवक गिरफ्तार भेजे गए जेल

सेराजुल होदा,
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र की नाबालिक किशोरी अपने गांव से दुद्धी गर्ल्स इंटर कालेज प्रतिदिन के भांति स्कूल पढ़ने आया करती थी ।घर से कुछ दूर बीच रास्ते दिघुल ग्राम में 4 युवक द्वारा कक्षा 9 की किशोरी के साथ दुर्व्यवहार और छींटाकशी बदसलूकी कमेंट बाजी की किया करते थे। जिसको लेकर किशोरी तंग आ चुकी थी उसके बाद अपने पिता को बताइ। पिता ने थाने में मामले को लेकर तहरीर दीया। पिता की तहरीर पर मिलते ही नव नियुक्तकोतवाल श्रीकांत रॉय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया।। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354/506 व 7/8 व 9 छ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक इनामुल हक खान व महिला उपनिरीक्षक सविता की विशेष भूमिका रही । प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि किशोरी से छेड़खानी के मामले में सोतराब पुत्र अल्लाउदीन अंसारी,- रुस्तम अली पुत्र इलियास अंसारी, अजमेरूद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन सेराजी,- वसीम पुत्र हकीमुद्दीन अंसारी निवासी दिघुल को रेलवे स्टेशन के पास से 10 बजे दिन में गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कॉलेज स्कूल के छात्र छात्राओं से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी आने-जाने में छेड़खानी या अनावश्यक बात करें तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें।