*पौधरोपण कर लिया अब पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।*

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र-पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उस्मान अली ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर सात दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पेड़-पौधों की महत्ता बताते हुए इनकी सुरक्षा और देखभाल करने के लिए प्रेरित किया कहा कि यदि हम अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो हमें पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी होगी। सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें क्योंकि आप सभी जानते ही है कि वर्तमान में फैली कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ो लोगो की जाने चली गई। पेड़ पौधे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए । इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी महेन्द्र सिंह,इश्तियाक अहमद,लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला, रोहित,बाबूलाल, संतोष इत्यादि लोग मौजूद रहे।