सोनभद्र

प्रभु के पंचम दिवस की लीला में धनुष यज्ञ,लक्ष्मण-परशुराम संवाद देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाई पर वचन ना जाई राम सियाराम सियाराम जय जय रामहनु:।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंदुरिया में वर्षो से चले आ रहे परम्परागत रामलीला में शनिवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। मिथिला के राजा जनक की ओर से आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। राजा जनक ने कहा कि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, राजा जनक की यह बात सुनकर लक्ष्मण क्रोध से आगबबूला होकर बोले जहां रघुवंश का एक भी व्यक्ति मौजूद हो वहां इस तरह की बातें नहीं की जातीं। यदि गुरु की आज्ञा पाऊं तो पूरे ब्राह्मांड को उठाकर कच्चे घड़े की तरह फोड़ डालूं तब लक्ष्मण को राम शांत करते हैं। इसके बाद गुरु महर्षि विश्वामित्र ने श्रीराम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा। भगवान राम के हाथ धनुष टूटा तो पंडाल में बैठे दर्शकों ने जय श्रीराम के जोरदार जयकारे लगाए। उधर, शिव धनुष टूटते ही शिव भक्त परशुराम का दरबार में प्रवेश होते है। जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजाद्ध राजा दशरथ और उनके पुत्रों का मिथिला में स्वागत किया गया। इस मौके पर व्यास जी मुरली तिवारी, राम गोपाल शास्त्री नरसिंह त्रिपाठी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,विद्या शंकर पांडेय, राम राजानकी पांडेय, उदय नारायन पाण्डेय रामनारायण पांडेय,अवधेश नारायण पाण्डेय प्रभु नारायन पाण्डेय दिनेश पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, अशोक पांडेय, मनोज चौबे राकेश पाण्डेय विजय शंकर पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडेय राधारमण पाण्डेय,महावीर प्रसाद पांडेय, कमलेश पांडेय, गोविन्द राम चौबे अशोक मिश्रा, मोती पाण्डेप सन्तोष मिश्रा पिन्टू मिश्रा संदीप गोयल अमित सिंह कृपा शंकर पांडेय प्रशान्त पाण्डेय बृजेश पाण्डेय मोनू पाण्डेय रवि पाण्डेय राजन पाण्डेय सहित समस्त पांडेय परिवार मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button