उत्तर प्रदेश
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का हुआ समापन

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का हुआ समापन
म्योरपुर(सत्य पाल)सोनभद्र:आस्था का महापर्व छठ पर शनिवार की सुबह व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नतें मांगी।इस तरह शनिवार को चार दिन से चल रहे छठ पर्व का समापन हो गया। म्योरपुर हनुमान मंदिर के जय बजरंग सेवा समिति
के तत्वावधान में छठ घाट पर जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया भक्तगण रात भर झुमते रहे।आयोजन के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो तथा विशिष्ट अतिथी ओबरा विधायक
संजीव गोड़ रहे।विधायक हरिराम चेरो ने छठ घाट की सुंदरीकरण के लिए 25 लाख रूपये देने की बात कही।जय बजरंग सेवा समिति ने व्रती महिलाओं को साड़ी भी भेंट की इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए थाना अध्यक्ष मैं फोर्स मौजूद रहे।