पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर को 43 रनों से हराकर चोपन की टीम फाइनल में प्रवेश

चोपन के खिलाड़ी आकाश सिंह को मिला मैन आफ द मैच, एसडीओ मनमोहन मिश्रा के हाथों से।।
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्लब क्रिकेट दुद्धी के (रामलीला मैदान) पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल मैच में चोपन सोनभद्र एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम को 43 रनों से हराकर 34 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रतिभाग करने में आज सफल हो गई।
मैच की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि मैच प्रारंभ होने से पहले टॉस पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के कप्तान सम्राट मौर्या ने जीता व पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 178 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। चोपन के बल्लेबाजों में के क्रम में बल्लेबाज राघवेंद्र ने 3 छक्का और 4 चौकों की मदद से 16 बाल पर 38 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय मैच खेला। व संग्राम सिंह ने 1 छक्का 4 चौके लगते हुए 15 बाल पर 26 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में बबलू ने 1 छक्का और चौके की मदद से 22 गेंदों पर 22 रन व आकाश सिंह राजपूत ने 3 चौके की मदद से 16 गेंदों पर 20 रन बनाया। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के गेंदबाजों में विक्रांत ने अपने निर्धारित 4 ओवरो में 28 रन देकर 3 खिलाडियों का विकेट लिए।। शमशेर ने भी 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किया, जबकि नीलेश 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट पाया।दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के उतरी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम 18.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 135 रन ही बनाने में आल आउट होगई।। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के बल्लेबाजों में दीपक ने 4 चौकों की मदद से 23 गेंदों पर सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मनीष ने एक छक्का और तीन चौके की मदद से 22 व अमन ने 2 छक्का की मदद से 18 रन बनाए। चोपन के गेंदबाजों में विनीत 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, आकाश सिंह 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट तथा कृष्णकांत ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। चोपन की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम को 43 रनों से हराकर फाइनल चक्र में चली गई ।मैच में 2 विकेट पाकर 16 रन की पारी खेलने वाले चोपन टीम के आकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एवं उप वनप्रभागीय अधिकारी( sdo )मनमोहन मिश्रा के हाथों से मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। मैच के अंपायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग आर्यन जायसवाल व इरफान, कमेंट्री मु.शमीम अंसारी, सलीम खान, वरुण जौहरी व सुनील जायसवाल ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने यह भी बताया कि कल दिन गुरुवार को अनपरा व गढ़वा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।